प्रज्ज्वल रेवन्ना केस: राहुल गांधी ने CM सिद्धारमैया को लिखी चिट्ठी, पीड़ितों की मदद करने की गुहार

Rahul Gandhi Letter to CM Siddaramaiah: प्रज्ज्वल रेवन्ना केस को लेकर अब राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पीड़ितों की सहायता के लिए अनुरोध किया है।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-05-04 09:14 GMT

Rahul Gandhi Letter to CM Siddaramaiah: कर्नाटक की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। कई महिलाओं से कथित यौन शोषण के आरोप झेल रहे देश के पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस केस को लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि पीड़ितों की सहायता की जाए। राहुल की इस चिट्ठी का सीएम सिद्धारमैया ने जवाब भी दिया है।

सभी पक्षों को न्याय के कटघरे में लाया जाए

राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आप सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद करें। यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।'

कथित हिंसा के खिलाफ चुप्पी साधी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य से सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना की आलोचना की। साथ ही उन पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्रछाया में रहने का आरोप लगाया। साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को नहीं देखा, जिसने महिलाओं के खिलाफ कथित हिंसा के खिलाफ चुप्पी साध ली हो। इसके साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर आरोपी लगाते हुए कहा, 'इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने जानबूझकर उसे भारत से भागने दिया। इन अपराधों की और प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के आशीर्वाद से प्रज्ज्वल रेवन्ना को मिली छूट की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।'

मुख्यमंंत्री सिद्धारमैया ने दिया राहुल की चिट्ठी का जवाब



राहुल की इस चिट्ठी का कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जवाब दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि प्रज्जवल रेवन्ना से जुड़े केस ने देश को बुरी तरह झरझोर दिया है। हमारी कानूनी प्रणाली में विश्वास बनाए रखने के लिए पीड़ितों को न्याय को मिलना जरूरी है। राहुल गांधी ने पत्र लिखकर पीड़ितों के लिए समर्थन पर जोर दिया है। हम निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

Tags:    

Similar News