×

Sonbhadra News: नामांकन की तैयारी पूरी, 14,02,444 मतदाता करेंगे चुनावी पर्व में भागीदारी

Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार दोपहर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने चुनावी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इस बार 18-19 आयुवर्ग के कुल 22126 मतदाता है, जो चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 6 May 2024 12:22 PM GMT
sonbhadra news
X

सोनभद्र में नामांकन की तैयारी पूरी (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले में सातवें चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। 7 से 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिले में लोकसभा के साथ ही दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए नामांकन की व्यवस्था के साथ, सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस बार वर्ष 2019 के मुकाबले 53,150 अधिक, कुल 14,02,444 मतदाता (42246 पुरुष, 660167 महिला तथा 31 अन्य) चुनावी पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक तीन लेयरों में सुरक्षा व्यवस्था की प्लानिंग बनाई गई है। चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जहां 34 जोनल और 144 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

758 मतदेय स्थलों पर मतदान की होगी वेबकास्टिंग

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार की दोपहर बाद जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने चुनावी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। बताया कि इस बार 18-19 आयुवर्ग के कुल 22126 मतदाता है, जो चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। इनमें 10340 महिला एवं 11785 पुरुष मतदाता हैं। चुनावी निष्पक्षता कहीं से प्रभावित न होने पाएस, इसके लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जरूरी निर्देश देने के साथ ही, 758 मतदेय स्थलों पर मतदान के दिन वेबकास्टिंग की भी तैयारी की गई है।

2019 के मुकाबले इस बार महिला वोटरों की होगी अधिक भागीदारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा निर्वाचन में जेण्डर रेशियों 852 था, जो बढ़कर 889 हो गया है। इसी तरह जिले में कुल 11,919 दिव्यांग मतदाता हैं। लगभग 7178 मतदाता 85 आयुवर्ग के है, जिन्हें पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने की कार्यवाही के लिए बीएलओ के जरिएडोर टू डोर 12डी फार्म भरवाए गए हैं।

आचार संहिता पर रखी जा रही कड़ी नजरः निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए विधानसभावार टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक विधानसभा में नौ-नौ उड़नदस्ता टीमें, नौ-नौ स्थायी निगरानी टीमें तैनात की गई हैं, जो मंगलवार से 24 घंटे क्रियाशील नजर आएंगी। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक वीडियो सर्विलांस टीम भी तैनात की गई है। इसी तरह, सुरक्षा प्रबंध क लिहाज से 104 वल्नरेबिल मजरें, 436 वल्नरेबिल मतदाता और 183 वल्नरेबिल कारक व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए जरूरी कार्रवाई/प्रबंध किए जा रहे हैं।

नेटवर्क विहीन इलाकों में मैनपैक वायरलेस बनेंगे मददगार

बताया गया है कि 28 मतदेय स्थल शैडो एरिया यानी मोबाइल नेटवर्क से अछूते हिस्से के रूप में चिन्हित किए गए है। वहां पर मैनपैक वायरलेस के माध्यम से संचार व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही किसी बूथ पर कोई कमी न रहने पाए, इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सात से 10 मई तक दूसरी विशेष विजिट करने का निर्देश दिया गया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story