ओवर ब्रिज का हो रहा निर्माणः रेल प्रबंधक ने लिया जायजा, कार्य तेज

अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ जैन उप मुख्य इंजिनीयर (ब्रिज), सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Update: 2020-10-14 15:26 GMT
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ जैन उप मुख्य इंजिनीयर (ब्रिज), सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

झाँसी : मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा बहुप्रतीक्षित सीपरी रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण विभाग द्वारा गर्डर लौंच से पूर्व की जा रही तैयारियों का जायजा लेना रहा। श्रीमाथुर ने क्रेन आने से पूर्व की जा रहीं व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। गर्डर के साथ-साथ अन्य तैयारियों जैसे लेआउट प्लान आदि का भी परीक्षण किया।

विशेष ध्यान दिया गया की क्रेन आने पर बिना किसी समय नष्ट किये जल्द से जल्द पूर्ण सावधानियों सहित गर्डर लांच का कार्य पूरा किया जा सके। गर्डर की स्थिति जांचने के बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ब्रिज के ऊपर के हिस्से पर पटरियों, सिग्नल्लिंग सिस्टम, ओएचई आदि का गहन निरीक्षण किया ।

सम्बंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ जैन उप मुख्य इंजिनीयर (ब्रिज), सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह पढ़ें...बंगाल से हटा बैन: सीएम ममता ने बदला फैसला, अब मिलेगी ये बड़ी छूट

यह ट्रेन झाँसी रेलवे स्टेशन से गुजरेगी

आगामी त्योहार के मद्देनजर तथा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04181/04182 झाँसी–बांद्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अक्तूबर 2020 से किया जा रहा है। गाडी सं 04181 झाँसी–बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर 20 से 26 नवंबर 20 तक प्रत्येक गुरूवार कुल 06 ट्रिप हेतु किया जा रहा है। इसी प्रकार गाडी सं 04182 बांद्रा टर्मिनस – झाँसी का संचालन 23 अक्तूबर से 27 नवंबर 20 तक प्रत्येक शुक्रवार कुल 06 फेरे हेतु किया जा रहा है।

 

196 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों के संचालन सम्बन्धी सूचना

इस संबंध में पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी 196 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जो की झाँसी मंडल से प्रारंभ होंगी। इन गाड़ियों में गाडी संख्या 04185 / 04186 झाँसी–बांद्रा टर्मिनस – झाँसी स्पेशल (साप्ताहिक) एक्सप्रेस, गाडी संख्या 04183/04184 झाँसी-पुणे-झाँसी (साप्ताहिक) एक्सप्रेस तथा गाडी संख्या 04181/04182 ग्वालियर–छपरा-ग्वालियर (प्रतिदिन) स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जो की मंडल से गुजरेंगी।

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी सं 04183/04184 झाँसी–पुणे त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 अक्तूबर 2020 से किया जा रहा है। गाडी सं 04183 झाँसी–पुणे विशेष ट्रेन का संचालन 21 अक्तूबर 2020 से 25 नवंबर 2020 तक प्रत्येक बुधवार कुल 06 फेरे हेतु किया जा रहा है। इसी प्रकार गाडी सं 04184 पुणे – झाँसी का संचालन 22 अक्तूबर से 26 नवंबर 2020 तक प्रत्येक गुरुवार कुल 07 फेरे हेतु किया जा रहा है।

सोशल मीडिया से फोटो

कई नई यातायात धाराओं को किया प्राप्त

व्यापार विकास इकाइयों के निरंतर प्रयासों के द्वारा, उत्तर मध्य रेलवे ने अक्टूबर 2020 में कई नई यातायात धाराओं को प्राप्त किया है। 12 अक्तूबर 2020 को आगरा मंडल ने शोलाका स्टेशन से पीएससी स्लीपर के एक रेक लोडिंग के माध्यम से 12.33 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है ।

 

प्रयासों में तेजी

 

रेल सामग्री कंसाइनमेंट का यह ट्रैफ़िक काफी समय से सड़क से परिवाहित हो रहा था और ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और कुशल मालगाड़ी परिचालन के साथ इसे दुबारा रेलवे में लाया जा सका।झाँसी डिवीजन में भी बीडीयू के प्रयासों में तेजी आई है

ऐशटेक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने ललितपुर-खजुराहो खंड में स्थित उदयपुरा पावर प्लांट साइडिंग से देश के विभिन्न हिस्सों को फ्लाई ऐश भेजने के लिए उत्तर मध्य रेलवे से संपर्क किया है, जो न केवल रेलवे के लिए अतिरिक्त यातायात लाएगा अपितु फ्लाई ऐश का भवन निर्माण में प्रयोग के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल भी होगा।

 

यह पढ़ें...इस साल पड़ेगी कंपाने वाली ठंड, टूट सकता है कई सालों का रिकॉर्ड, ये है बड़ी वजह

 

शेड से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

इसी तरह, बीडीयू के प्रयासों से प्रयागराज डिवीजन ने के उत्तर-मध्य रेलवे के नैनी गुड्स शेड से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सांचापारा स्टेशन तक के लिए 21 बीसीएन वैगनों में 14 अक्तूबर 2020 को गेहूं लोड कर नए ट्रैफिक स्ट्रीम प्राप्त किया ।

इससे रेलवे को 25 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ । प्रयागराज डिवीजन नैनी गुड्स शेड से बांग्लादेश के लिए गेहूं और अन्य खाद्यान्नों को नियमित रूप से लोड करने पर भी कार्य कर रहा है और जल्द ही नियमित लोडिंग प्रारंभ की जाएगी।

रिपोर्टर बी के कुशवाहा

Tags:    

Similar News