×

Hardoi News: विकास खण्ड बावन में चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Hardoi News: ग्रामवासी/मतदाताओं द्वारा अवगत कराया गया कि वह शत-प्रतिशत वोट हेतु जागरूक कर रहें है। उपस्थित बी०एल०ओ० अध्यापक व बच्चों को अपने अभिभावकों को सपरिवार अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 30 April 2024 3:03 PM GMT
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: विकास खण्ड बावन के ग्राम पंचायत बन्नई के जू०हा० के बूथ संख्या 351, ग्रा0पं० बेहटागोकुल के बूथ संख्या 48, 49 तथा ग्राम पंचायत गूलामऊ में चुनाव पाठशाला का आयोजन डा० राम प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी बावन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, तथा मतदाता शपथ दिलायी गयी और मतदाता रैली निकाली गयी। चुनाव पाठशाला में उपस्थित मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाये विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी तथा उपस्थित मतदाताओं द्वारा प्रातः सपरिवार वोट डाले जाने का आश्वासन दिया गया। ग्रामवासी/मतदाताओं द्वारा अवगत कराया गया कि वह शत-प्रतिशत वोट हेतु जागरूक कर रहें है। उपस्थित बी०एल०ओ० अध्यापक व बच्चों को अपने अभिभावकों को सपरिवार अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।

स्टिकर लोगो किया गया वितरित

प्रा०वि० बेहटाधीरा के बूथ संख्या 53, 54, जू०हा0 बेहटागोकुल के बूथ संख्या 48, 49 का निरीक्षण किया गया जिसमें आवश्यक सफाई के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत बन्नई में मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत मोटर साईकिल व कार के स्टीकर लोगों को वितरित किये गये। सचिवों को प्रत्येक दूसरे दिन शौचालयों तथा स्कूल के परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त रोस्टर के अनुसार बूथ संख्या 200 मिरिकापुर में 200, 201, रामपुर छैया के बूथ संख्या 214, 215 प्रा०वि० जिलगांत के बूथ संख्या 206, प्रा०पा० रामापुर रहोलिया के बूथ संख्या 65, पा० पा० गदाईपुर के बूथ संख्या 36, प्रा०वि० ऐजा के बूथ संख्या 33, 34, 35 में मतदाता शपथ दिलायी गयी, तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में डॉ० राम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बावन, राममूर्ति वर्मा, सुश्री दिव्या सिंह, सचिव, के साथ प्राधानाध्यापक व अन्य शिक्षक/शिक्षिकाऐं/बी०एल०ओ० एवं ग्राम वासी उपस्थित रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित रचित पंक्तियां भी सबको सुनायी गयीं। हमको है निज देश पे गौरव, हमको है खुद पे अभिमान, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story