×

CISCE Result 2024: सीआईएससीई का रिजल्ट जारी, आईएसएसी में यूपी में 97.94 और आईसीएसई में 99.14 रिजल्ट रहा

CISCE Result 2024: रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी होता था लेकिन इस बार सुबह 11 बजे ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।

Ashutosh Tripathi
Published on: 6 May 2024 9:20 AM GMT
CISCE Result 2024: सीआईएससीई का रिजल्ट जारी, आईएसएसी में यूपी में 97.94 और आईसीएसई में 99.14 रिजल्ट रहा
X

CISCE Result 2024: सीआईएससीई ने सोमवार को अपने हाईस्कूल आईसीएसई व इंटर आईएससी का रिजल्ट जारी कर दिया। आईएससी में इस बार 97.94 रिजल्ट रहा। जबकि आईसीएसई में 99.14 रिजल्ट रहा। हर बार की तरह इस बार छात्राओं क पास होने का प्रतिशत छात्रों से ज्यादा रहा। बोर्ड ने पहली बार अपने रिजल्ट के समय में परिवर्तन किया है। अभी तक रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी होता था लेकिन इस बार सुबह 11 बजे ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।

अगर रिजल्ट की बात करे तो आईसीएससी पूरे प्रदेश में 434 विद्यालयों में 48 हजार 445 छात्र - छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें छात्रों की संख्या 27 हजार 222 और छात्राओं की संख्या 21 हजार 223 थी। जबकि पास होने वालों में कुल छात्रों की संख्या 48 हजार 27 है। इसमें छात्रों के पास होने की संख्या 26 हजार 920 और छात्राओं की संख्या 21 हजार 107 है। छात्रों में जहां 98.89 और छात्राओं में 99.45 पास हुई हैं।

आईएससी पूरे प्रदेश में 86 विद्यालयों में 33 हजार 23 छात्र - छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें छात्रों की संख्या 18 हजार 244 और छात्राओं की संख्या 14 हजार 779 थी। जबकि पास होने वालों में कुल छात्रों की संख्या 32 हजार 343 है। इसमें छात्रों के पास होने की संख्या 17 हजार 778 और छात्राओं की संख्या 14 हजार 565 है। छात्रों में जहां 97.45 और छात्राओं में 98.55 पास हुई हैं।

हाई स्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने मारी बाजी

हाई स्कूल और इंटर दोनों ही रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से आगे रही। हाई स्कूल में जहां 99.45 लड़कियों ने पास किया। वहीं इंटर में 98.55 प्रतिशत लड़कियां सफल रही। लड़कों की तुलना में दोनों ही बोर्ड में एक से दो प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास रही।

एमआर जयपुरिया स्कूल की प्रिसिंपल प्रोमिनी चोपड़ा ने बताया कि कांउसिल की तरफ से इस बार मैरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था काफी अच्छी है। मैकाले की शिक्षा नीति से अगर बाहर निकलना है तो यह व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में दो छात्राओं का नंबर 99 .25 प्रतिशत रहा है।


राजधानी में इन बच्चों का रहा अच्छा प्रदर्शन

सीएमएस स्कूल के चंद्राश राय को 99.80,काव्या बिष्ट को 99.60 और भागर्वी सिंह को , चिन्मय कृष्णा, इशांत अग्रवाल, मोहम्मद अयान को 99.60 प्रतिशत नंबर आए है। जबकि इंटर में कनिष्का मित्तल , अर्चिता सिंह , सारिया खान ने सभी ने संयुक्त रुप से 99.75 प्रतिशत नंबर प्राप्त किया है।


सोशल मीडिया से बनाई दूरी

इंटर में टॉप करने वाली कनिष्का मित्तल ने बताया कि उन्होंने टॉप करने के लिए काफी मेहनत की है। बताया कि करीब एक साल तक सोशल मीडिया से दूरी बना लिया था। हालांकि बाकी गेम और मनोरंजन का काम करते रहती थी। उन्होंने बताया कि टॉप करने के दौरान उनके माता- पिता और शिक्षक की भूमिका सबसे ज्यादा रही। वह फिलहाल 5 ईयर लॉ की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली जा रही है। हाई स्कूल में भी उन्होंने टॉप किया था।

जयपुरिया स्कूल से पढ़ाई कर रही प्रियंवदा ने बताया कि शुरू से ही तैयारी कर दी थी। उनके 99.25 प्रतिशत नंबर आए हैं। हाई स्कूल में भ अच्छे नंबर मिले थे। ऐसे में यहां के लिए भी पहले से तैयारी शुरू कर दिया था। शिक्षकों ने बहुत मदद की । टाइम मैनेज कैसे करना है उस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया। भविष्य में यूपीएससी

श्रेया द्विवेदी ने बताया कि उनके 99 .25 प्रतिशत नंबर आए है। उनको इसके लिए स्कूल से बहुत मदद मिली। क्लास अगर आप नियमित आते हैं तो आपको बहुत कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। अंग्रेजी में अच्छे नंबर मिले है। डीयू से आगे चलकल अर्थशास्त्र में ऑर्नस करना है। अगर आप नियमित तैयार करते हैं तो बाकी कोई खास मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story