×

World Trade Center: वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट में उत्तर प्रदेश पर्यटन ने बनाया पवेलियन

World Trade Center: उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान कर रही है

Network
Newstrack Network
Published on: 8 May 2024 5:17 PM GMT
World Trade Center
X

World Trade Center

World Trade Center: दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डीडब्ल्यूटीसी) में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट 2024 (एटीएम) में प्रतिदिन पांच से छह हजार लोग उत्तर प्रदेश पर्यटन के पवेलियन का भ्रमण कर रहे हैं। ये विभिन्न देशों के पर्यटन व्यवसायी हैं, जो यूपी के पर्यटन स्थलों और अवसरों से परिचित हो रहे हैं। प्रदेश में तेजी से बढ़ता पर्यटन निवेशकों को खूब लुभा रहा है। अयोध्या, काशी, प्रयागराज के त्रिकोणीय भ्रमण पैकेज तैयार करने पर भी चर्चा चल रही है। इसके अलावा वेडिंग, हेल्थ एंड वैलनेस, आयुर्वेद को लेकर भी खूब जिज्ञासा दिख रही है।पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बहुत ही तेजी से विकास करने वाला राज्य है। यहां वर्ष 2023 में 48 करोड़ 01 लाख 27 हजार 191 लोगों ने भ्रमण किया था। यह संख्या वर्ष 2022 से करीब 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या निवेश और रोजगार के असीमित द्वार खोल रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान कर रही है। यही कारण है कि अरेबियन ट्रैवल मार्केट में आने वाले निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर रुचि दिखा रहे हैं।उत्तर प्रदेश में अयोध्या, काशी, प्रयागराज बड़े पर्यटन स्थल हैं। अगले वर्ष महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें देश—दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे। अरेबियन ट्रैवल मार्केट में आने वाले टूर—ट्रेवेल आपरेटर्स इन तीनों पर्यटन स्थलों का त्रिकोणीय आध्यात्मिक पैकेज बनाने पर मंथन कर रहे हैं। ताकि लोग भारत आकर आकर्षक पैकेज में इन विश्व प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कर सकें। मार्केट में आने वाले लोग हेल्थ एंड वैलनेस और आयुर्वेद को लेकर जानकारी ले रहे हैं।


पवेलियन में दर्शाया गया अयोध्या—काशी

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अपने पवेलियन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के समृद्ध और विविध पर्यटन स्थलों को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों और ट्रेवल टूर आपरेटरों के सामने प्रदर्शित कर रहा है। यहां अयोध्या में स्थित मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, महाकुंभ, भगवान बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थल, चुनार फोर्ट, सूफी सर्किट, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, चित्रकूट समेत प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है।


चार दिवसीय आयोजन

दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डीडब्ल्यूटीसी) में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट 2024 (एटीएम) का चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। दुबई डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमी एंड टूरिज्म (डीईटी) द्वारा आयोजित एटीएम का यह 31वां संस्करण है।इस वर्ष ‘इनोवेशन –ट्रांसफ़ार्मिंग ट्रैवल थ्रू एंटरप्रेन्योरशिप’ की व्यापक थीम के तहत आयोजन किया गया है। एटीएम दुबई में 165 से अधिक देशों के 2,300 से अधिक प्रदर्शकों और लगभग 41,000 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ, एटीएम 2024 नेटवर्किंग और बीटूबी मीटिंग्स का एक प्रमुख केंद्र है।


पर्यटन उद्योग को मिलेगी और गति : प्रमुख सचिव

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से विकास करने वाला राज्य है। यहां अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज समेत अन्य स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहें हैं। महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। यहां विश्व भर से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डीडब्ल्यूटीसी) में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट 2024 (एटीएम) पर्यटन उद्योग को और गति मिलेगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story