×

कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy F55 5G, जानें कीमत

Samsung Galaxy F55 5G के लॉन्च होने से पहले इस फोन का फीचर लीक हो चुका है। फोन लॉन्च से पहले टीज हुआ है। इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 April 2024 10:48 AM GMT
कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy F55 5G, जानें कीमत
X

Samsung Galaxy F55 5G: अगर आप सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। हालांकि, Samsung Galaxy F55 5G के लॉन्च होने से पहले इस फोन का फीचर लीक हो चुका है।

फोन लॉन्च से पहले टीज हुआ है। बता दें कि, इसे लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर टीज कर दिया गया है। वहीं टीजर पोस्ट से ये पता लगाया जा सकता है कि, इस बार ब्रांड फोन के साथ कुछ नया करने वाला है। इस फोन को वहीं लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट और सैमसंग.कॉम से खरीद सकते हैं। इस फोन को वीगन लैदर फिनिश के साथ लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy F55 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में:

Samsung Galaxy F55 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy F55 5G Features, Price And Launch Date):

Samsung Galaxy F55 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो इस फोन में तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। दरअसल इस फोन को सैमसंग ने कमिंग सून टैगलाइन के साथ टीज किया है। बता दें कि, सैमसंग इंडिया के X हैंडल पर भी एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें 'कमिंग सून' की टैगलाइन नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन को M55 के अपग्रेड के तौर पर लाया जा रहा है।


सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा ये फोन 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ मिलेगी। इतना ही नहीं, इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा और फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग पर रन करेगा। इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy F55 5G Specifications) भी काफी तगड़े हो सकते हैं। इसके अलावा भी यूजर्स को कई फीचर्स मिलने वाले हैं।

Samsung Galaxy F55 5G फोन में पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। इस फोन का कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतरीन होने वाला है। जिससे फोटोग्राफी करने में काफी फायदा होगा।

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत (Samsung Galaxy F55 5G Price):

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 32000 रुपए तक जा सकती है। बता दें कि, Samsung Galaxy F55 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 26,999 रुपए हो सकती है। वहीं इसके 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज को क्रमश: 29,999 रुपये और 32,999 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने इसकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी जल्द ही इस फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी दे सकती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story