×

M4 Chip के साथ लॉन्च होगा नया iPad Pro, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन

Apple ipad Pro: एप्पल 7 मई को एक स्पेशल इवेंट (Apple ‘Let Loose’ Event 2024) आयोजित करने की तैयारी में है। बता दें कि, कंपनी का ये अपकमिंग इवेंट मैक लाइनअप को लेकर खास होगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 April 2024 11:53 AM GMT
M4 Chip के साथ लॉन्च होगा नया iPad Pro, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन
X

Apple ipad Pro: अगर आप एप्पल के नए आईपैड का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने नए आईपैड को लॉन्च कर सकती है। दरअसल एप्पल 7 मई को एक स्पेशल इवेंट (Apple ‘Let Loose’ Event 2024) आयोजित करने की तैयारी में है। बता दें कि, कंपनी का ये अपकमिंग इवेंट मैक लाइनअप को लेकर खास होगा।

दरअसल कंपनी M4 फैमिली चिप को इसके साथ पेश कर सकती है। वहीं इसी कड़ी में नेक्स्ट iPad Pro को लेकर कई नई जानकारी सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल अपने अपकमिंग iPad Pro को AI फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।

Apple ipad pro के फीचर्स (Apple iPad pro Features):

Apple ipad pro के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस आईपैड प्रो को M4 फैमिली चिप के साथ पेश कर सकती है। इतना ही नहीं नेक्स्ट iPad Pro को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है।


दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एप्पल अपने अपकमिंग iPad Pro को AI फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि, कंपनी का नया आईपैड M3 की जगह M4 चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस एप्पल की खासियत ये है कि, ये नया iPad Pro कंपनी की ओर से पहला एआई-पावर्ड डिवाइस हो सकता है।

दरअसल कंपनी की वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (WWDC 2024) जून में होने जा रही है। हालांकि, कंपनी इससे पहले मई में एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, मई में होने वाले इस इवेंट में कंपनी अपनी AI चिप प्लानिंग को शोकेस कर सकती है।

वहीं, वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (WWDC 2024) में कंपनी द्वारा M4 chip और नए आईपैड प्रो के AI सॉफ्टवेयर को लेकर जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा, iPadOS 18 को लेकर भी कुछ जानकारियां दे सकती हैं। इतना ही नहीं कंपनी अपने यूजर्स के लिए आईपैड के अलावा इस साल ही नई आईफोन सीरीज को भी लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रहा है कि, नई आईफोन सीरीज को A18 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि, A18 चिपसेट एआई- सेंट्रिक हो सकती है। चिप अपग्रेड के अलावा, नए आईफोन लाइनअप या सीरीज में यूजर्स को OLED डिस्प्ले, फेसटाइम कैमरा की नई पॉजिशन आदि में भी बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि, कंपनी इन सभी चीजों के बारे में एपल स्पेशल इवेंट (Apple ‘Let Loose’ Event 2024) 7 मई 2024 में जानकारी दे सकती है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story