इंडिया में लॉन्च हुआ Google Wallet, मिलेंगे ये फायदे

(Photo Courtesy- Social Media)
गूगल ने अपना डिजिटल पर्स यानी गूगल वॉलेट इंडिया में लॉन्च कर दिया है।
गूगल के इस एप का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
अगर आप सोच रहे हैं कि यह गूगल पे जैसा होगा तो बता दें कि यह सर्विस Google Pay से बिलकुल अलग होगी।
इसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड आदि को डिजिटली स्टोर कर सकेंगे।
यही नहीं, Google Wallet एक Digilocker की तरह होगा, जिसमें यूजर्स फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली स्टोर कर पाएंगे।
साथ ही इस वॉलेट में आप अपने कार्ड, टिकट, पास, डिजिटल की और आईडी को भी स्टोर कर पाएंगे।
फिलहाल गूगल ने अपने वॉलेट को भारत में केवल Android यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया है।
गूगल वॉलेट को यूजर्स प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड कर पाएंगे।
Google Wallet ऐप के जरिए यूजर्स बिना फिजिकल कॉन्टैक्ट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।