गरुड़ पुराण की ये बातें जानते हैं आप, नहीं करेंगे कोई गलती

photo credit: social media
गुरुड़ पुराण में सुखी जीवन जीने के कुछ नियम भी बताए गए हैं
गुरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बताई गई हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए, ये दरिद्रता का कारण बनती है, साथ ही मां लक्ष्मी रूठ जाती है.
आइए जानते हैं गुरुड़ पुराण की ये बातें जिन्हें हर किसी को जानना जरूरी है
गरुड़ पुराण के अनुसार अगर आप लंबी उम्र पाना चाहते हैं तो सुबह देर से उठने की आदत छोड़ दें. देर तक सोना सेहत के लिए हानिकारक है. इससे बीमारियां घेर लेती हैं.
गुरुड़ पुराण में कहा गया है कि अपने स्वार्थ के लिए भूलकर भी दूसरों को मानसिक या शारीरिक तौर पर हानि न पहुंचाएं. ऐसा करने वालों को जीवन में कभी सुख नहीं मिलता.
गुरुड़ पुराण में कहा गया है कि श्मशान घाट पर चिता को अग्नि देने के बाद उससे दूर हो जाएं. क्योंकि मुर्दे के शरीर में जलते समय विषैले तत्व धुएं के साथ वातावरण में घुल जाते हैं.
किसी के साथ विश्वासघात करना गुरुड़ पुराण के अनुसार पाप की श्रेणी में आता है. कहते हैं ऐसा करने वाला नर्क भोगता है.
गुरुड़ पुराण के अनुसार धनवान होकर भी हमेशा गरीबी या आर्थिक तौर पर कंजूसी का दिखावा करना अच्छी आदत नहीं मानी गई है. ऐसा करने वालों से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं
गरुड़ पुराण के अनुसार बासी मांस खाना जहर के समान माना गया है. पुराने मांस में या मांस के सूख जाने पर इसमें खतरनाक बैक्टारिया पनप जाते हैं.