×

कौन थी दुनिया की सबसे पहली पोर्न स्टार? जानें इनके बारे में सब कुछ

Porn Star Linda Lovelace: आज पोर्न इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक पोर्न एक्ट्रेसेस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की पहली पोर्न स्टार कौन थीं? आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 30 April 2024 8:30 AM GMT (Updated on: 30 April 2024 8:30 AM GMT)
Porn Star Linda Lovelace
X

Porn Star Linda Lovelace (Image Credit: Social Media)

Porn Star Linda Lovelace: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरह पोर्न इंडस्ट्री भी आज एक अलग मुकाम पर है। जिस तरह से फिल्मी सितारों से जुड़ी हर एक चीज जानने के लिए लोग बेसब्र रहते हैं, उसी प्रकार से इन दिनों पोर्न स्टार्स के बारे में भी लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। Porn Industry में आज एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेसेस हैं, जिनके बारे में लगभग सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की पहली पोर्न स्टार कौन थीं? आइए आज हम आपको दुनिया की पहली पोर्न स्टार के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।

कौन थी दुनिया की पहली पोर्न स्टार?

दुनिया की पहली पोर्न एक्ट्रेस का नाम लिंडा सुज़न बोरमैन था, जिन्हें लिंडा लवलेस के नाम से जाना जाता था। 1972 में आई पोर्न फिल्म 'डीप थ्रोट' में लिंडा लवलेस ने काम किया था। ये फिल्म इतनी सुपरहिट हुई थी कि उस जमाने की 'पुसी कैट थिएटर' चेन में दिन में 10-10 शो चलाए जाते थे। ऐसा दावा किया जाता है कि फिल्म ने 600 मिलियन डॉलर कमाए थे।


कैसे एक आम लड़की से पोर्न स्टार बनी थी लिंडा लवलेस?

एक सिंपल फैमिली में बड़ी हो रही लड़की लिंडा लवलेस हमेशा स्कूल के लड़कों से दूरी बनाए रखती थी, लेकिन अचानक वह एक दिन 20 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो जाती है और उनका बच्चा किसी और को दे दिया जाता है। इसके बाद लिंडा कंप्यूटर सीखना शुरू करती हैं और वहां उनकी मुलाकात चक ट्रायनर नाम के एक शख्स से होती है, जिससे लिंडा को प्यार हो जाता है। लेकिन चक लिंडा को 'डीप थ्रोट' फिल्म में हिरोइन बनवाता है। फिर क्या था? इस फिल्म के हिट होने के बाद लिंडा दुनिया भर के मर्दों की फैंटेसी बन जाती है और फिर लिंडा की पहचान होती है एक पोर्न स्टार के रूप में।


फिल्म 'डीप थ्रोट' में लिंडा के साथ हुई थी जबरदस्ती?

साल 2002 में लिंडा की बीमारियों के चलते मौत हो गई थी। लिंडा लवलेस पर अब तक कई डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बन चुकी हैं। साल 2011 में 'लवलेस' नाम की एक फिल्म आई थी, जिसे दर्शकों ने पसंद तो खूब किया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लिंडा पर आधारित एक किताब में यह बताया गया था कि लिंडा की सुपरहिट फिल्म 'डीप थ्रोट' में जो सीन्स शूट किए गए थे, वो लिंडा से जबरदस्ती शूट करवाए गए थे। जी हां...इस किताब में बताया गया था कि लिंडा को बंदूक की नोंक पर रखकर उनसे वो सीन्स करवाए गए थे।”

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story