×

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें?

UP Board Result 2024: रिजल्ट के दौरान यदि आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। आप एसएमएस के माध्यम से भी कुछ ही पलों में अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

Jugul Kishor
Published on: 20 April 2024 8:30 AM GMT (Updated on: 20 April 2024 8:28 AM GMT)
UP Board Result 2024
X

UP Board Result 2024 (Pic: Social Media)

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट आज यानी शनिवार दोपहर दो बजे जारी किया जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेसवार्ता करके परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे। रिजल्ट के दौरान यदि आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। आप एसएमएस के माध्यम से भी कुछ ही पलों में अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in इन वेवसाइट्स में जाकर भी चेक कर सकते हैं।

SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट

- दसवीं और बारहवीं का परिणाम एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए सबसे पहले आपको 56263 पर एक मैसेज भेजना होगा। आप एसएमएस के जरिए यूपी कक्षा 10 और 12 के परिणाम प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं।

- फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ यूपी10 या यूपी12 लिखकर 56263 पर भेज दें।

- आपकी तरफ से मैसेज सेंड होते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा।

- एसएमएस के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपके फोन में वैलिड आउटगोइंग प्लान होना अनिवार्य है।

बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए इस बार कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें 51,99,300 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 29,47,311 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी और 25,77,997 छात्रों ने इंटर मीडिएट की परीक्षा दी है। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए थे, जिनमें 3,11,453 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story