×

Bahraich News: बहराइच लोकसभा चुनाव नामांकन के सातवें दिन बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, सबको चौकाया

Bahraich News: बसपा प्रत्याशी ने कहा कि उनका प्रमुख मुद्दा, महंगाई, बेरोजगार और स्थानीय समास्याएं तथा शिक्षा होगी। साथ ही उनको जनता ने मौका दिया तो जंगली क्षेत्र में आदिवासी जीवन जीने वाले लोगों का जीवन स्तर उपर उठाने का काम करेंगे।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 April 2024 5:02 PM GMT
Bahraich News
X

Bahraich News (Pic:Newstrack)

Bahraich News: लोकसभा चुनाव के नामांकन के सातवें दिन बुधवार को बसपा समेत पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम बीएसपी प्रत्याशी का रहा। बिना चर्चा के वह सीधे नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंच गए। आपको बता दें, कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन बहराइच सुरक्षित सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। बुधवार नामांकन के सातवें दिन 56-बहराइच सुरक्षित सीट से संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में रमेश बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि, जगराम पुत्र बाबादीन व जनार्दन गोंड पुत्र शिववचन, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम मिलन पुत्र अमरनाथ तथा बहुजन समाज पार्टी से बिरजेश कुमार पुत्र रामहर्ष द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

सभी ने जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी को नामांकन पत्र दिया। बहुजन समाज पार्टी की ओर से नानपारा विधान सभा क्षेत्र निवासी प्रोफेसर बृजेश कुमार सोनकर प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि इससे पूर्व में एक सांसद समेत तीन लोगों का नाम चर्चा में चल रहा था। लेकिन सभी को मायूसी हाथ लगी है। बता दें कि देवी पाटन मंडल के चार लोकसभा सीट श्रावस्ती, कैसरगंज, गोंडा और बहराइच है।

बहुजन समाज पार्टी ने अधिकृत रूप से अभी तक देवीपाटन मंडल के किसी भी सीट पर नाम घोषणा नहीं किया था। बुधवार को जब प्रोफेसर बृजेश कुमार सोनकर बसपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो सभी भौंचक्का थे। और उनके नामांकन दाखिल करने तक तमाम तरह की चर्चाएं आम रही है। इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि उनका प्रमुख मुद्दा, महंगाई, बेरोजगार और स्थानीय समास्याएं तथा शिक्षा होगी। साथ ही उनको जनता ने मौका दिया तो जंगली क्षेत्र में आदिवासी जीवन जीने वाले लोगों का जीवन स्तर उपर उठाने का काम करेंगे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story