×

Aligarh: डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गए गठबंधन प्रत्याशी, जिलाधिकारी पर लगाया पर्ची नहीं बांटने का आरोप

Aligarh News: डीएम ने 21 अप्रैल तक पर्चियां पहुंचने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 20 April 2024 11:04 AM GMT
X

डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गए गठबंधन प्रत्याशी  (photo: social media )

Aligarh News: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल फंुकने के साथ ही प्रथम चरण का चुनाव भी संपन्न हो चुका है। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम विशाख जी० पर मतदाताओं को पर्चियां नहीं बांटे जाने का आरोप लगाया है।

गठबंधन के प्रत्याशी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पर्चियां नहीं बांटे जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे गठबंधन के प्रत्याशी को मतदाताओं के पास 21 अप्रैल तक पर्चियां पहुंचने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story