×

Vivo T3X 5G vs Realme P Series: दोनों में से कौन सा है बेस्ट

Vivo T3X 5G vs Realme P Series: हाल ही में कई मोबाइल कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये सभी स्मार्टफोन्स तगड़े फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 April 2024 8:00 AM GMT (Updated on: 18 April 2024 8:00 AM GMT)
Vivo T3X 5G vs Realme P Series: दोनों में से कौन सा है बेस्ट
X
Vivo T3X 5G vs Realme P Series: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में कई मोबाइल कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये सभी स्मार्टफोन्स तगड़े फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। Vivo T3X 5G और Realme P Series भी हाल ही में रिलीज हुए हैं। ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इनका रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Vivo T3X 5G vs Realme P Series में से कौन है बेहतर:

Vivo T3X 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Vivo T3X 5G Review, Features And Price):

Vivo T3X 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU मिलेगा। वहीं ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 पर चलता है।
Vivo T3X 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर Vivo T3X 5G के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लांच किया है। इस फोन के 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13999 रुपए है। इसके अलावा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14999 रुपए और 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16999 रुपए है। ये स्मार्टफोन क्रिमसन ब्लिस और सेलेसटियल ग्रीन कलर में लांच हुआ है।

Realme P Series के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Realme P Series Review, Features And Price):
Realme P Series के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो रियलमी पी सीरीज मिडरेंज स्मार्टफोन बाजार में आते ही छा गई है। Realme ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Realme P1 और Realme P1 Pro। दोनों ही फोन के फीचर्स तगड़े हैं। Realme P1 की बात करें तो इस फोन में 5G FHD+ रिजाल्यूशन के साथ 6.67-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। वहीं इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसके अलावा Realme P1 5G 5,000mAh बैटरी के साथ आता है जो 45W SUPERVOOC फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Realme P1 की कीमत 14,999 हजार रुपए है।
Realme P1 Pro की बात करें तो दूसरी ओर, Realme P1 Pro 5G में 6.7-इंच 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है जो Pro-XDR तकनीक से लैस है। इसके अलावा ये फोन 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आता है और 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो में आता है। ये फोन 129Hz AMOLED डिस्प्ले, IP65 रेटिंग और प्रो-लेवल रेनवॉटर स्मार्ट टच के साथ आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए से होता है।
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story