×

नए अवतार में जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki Swift, जानें कीमत

Maruti Suzuki Swift: भारत में स्विफ्ट में पहले से मौजूद फीचर्स के अलावा, नेक्स्ट-जेन वर्जन में ढेर सारे फीचर्स शामिल होंगे। हालांकि, इस गाड़ी में ADAS तकनीक नहीं मिलेगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 16 April 2024 4:15 AM GMT (Updated on: 16 April 2024 11:03 AM GMT)
नए अवतार में जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki Swift, जानें कीमत
X

Maruti Suzuki Swift: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। मारुति सुजुकी अपने नई मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल भारत में मारुति सुजुकी अपने नई स्विफ्ट को आने वाले महीनों में लॉन्च करने वाली है। बता दें कंपनी इस नई स्विफ्ट को अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स देगी। भारत में स्विफ्ट में पहले से मौजूद फीचर्स के अलावा, नेक्स्ट-जेन वर्जन में ढेर सारे फीचर्स शामिल होंगे। हालांकि, इस गाड़ी में ADAS तकनीक नहीं मिलेगा। तो आइए जानते हैं मारुति सुजुकी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स और कीमत के बारे में:

मारुति सुजुकी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स (Maruti Suzuki New Gen Swift Features):

मारुति सुजुकी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी के डिजाइन काफी शानदार होने वाली है। दरअसल आगामी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट पहले ही जापान और यूरोप में लॉन्च हो चुकी है। भारत में भी इस गाड़ी को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। जिसे देखने के बाद ये उम्मीद की जा रही है कि, इस गाड़ी का इंटीरियर भारत में बलेनो, फ्रोंक्स और ब्रेज़ा जैसी नई मारुति सुजुकी कारों के समान लगता है।

इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ग्लोबल-स्पेक स्विफ्ट में एलईडी हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स, एलईडी डीआरएल भी शामिल होंगे। इस गाड़ी में 16-इंच अलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर होगा। इसके साथ ही इस गाड़ी में ऑटो हेडलैंप, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

इतना ही नहीं इस गाड़ी में ग्राहकों के सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर आदि फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इस गाड़ी में EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट मिलेंगे। इसके अलावा इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल के अलावा लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर आदि फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इस गाड़ी में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और प्रिवेंशन भी मिलते हैं।

हालांकि, न्यू-जेन स्विफ्ट के डिजाइन फिलॉसफी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन स्टाइलिंग में थोड़ा बदलाव होगा। दरअसल कंपनी इसे फोर्थ जेनरेशन मॉडल कह रही है।


मारुति सुजुकी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट की कीमत (Maruti Suzuki New Gen Swift Price):

मारुति सुजुकी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट की कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट के लिए आधिकारिक लॉन्च की तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी को कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं लॉन्च के कुछ समय बाद न्यू जेनरेशन डिजायर भी लॉन्च की जाएगी। बता दें नई स्विफ्ट सभी बदलावों और नए फीचर्स के कारण थोड़ी महंगी हो सकती है। बता दें मारुति स्विफ्ट की मौजूदा कीमत करीब 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों इस गाड़ी के कीमत और लॉन्च डेट को लेकर भी कंपनी द्वारा जानकारी सामने आ सकती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story