कौन है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला केस में भी था शामिल

photo credit: instagram
सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई चर्चा में है.
अनमोल बिश्नोई के हिंदी में लिखे गए पोस्ट में गोलीबारी को एक घटना और ट्रेलर बताया गया है.
अनमोल ने पोस्ट में लिखा था कि हमने आपको केवल एक ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत को समझें और इसका न परखें. यह पहली और आखिरी चेतावनी है.
पुलिस को संदेह है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया था.
पोस्ट का आईपी का पता पुर्तगाल का पाया गया है. बता दें कि अनमोल सिद्धू मूसेवाला केस में भी आरोपी है. वो पिछले साल फेक पासपोर्ट बनाकर देश से भाग गया था.
इससे पहले भी सलमान खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है. पिछले साल मार्च में ही सलमान के ऑफिस को एक ईमेल भेजकर धमकी दी गई थी.
मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ कई धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की थी.
ई-मेल में कहा गया था कि सलमान ने लॉरेंस का इंटरव्यू देखा होगा. इसमें लिखा गया था कि अगर सलमान मामले को बंद करना चाहते हैं तो उन्हें गोल्डी भाई से बात करनी चाहिए.
सरकार ने हाल ही में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के फरार साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया है. कनाडा में बैठे बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.