अपने बोरिंग पार्टनर को ऐसे बनाएं रोमांटिक, डेली होगा प्यार

photo credit: instagram
अगर आपके जीवन में रोमांस भरपूर है तो बहुत सारी चिंताएं काफी हद तक कम हो जाती हैं
रोमांस का प्रभाव व्यक्ति को कभी बूढ़ा नहीं होने देता. ये जान लिजिए की रिश्ते में जोश रहना बहुत जरुरी है.
अगर आपका पार्टनर रोमांस के प्रति उदासीन है या फिर रोमांस के प्रति आकर्षण कम हो गया है तो ये टोटके किए जा सकते है
इन टोटकों को करने के बाद कुछ दिनों में ही आपको महसूस होगा की पार्टनर रोमांटिक हो गया है
आइए जानते हैं आप अपने पार्टनर को कैसे रोमांटिक बना सकते हैं. फॉलो करें ये टिप्स
शुक्रवार के दिन 600 ग्राम चावल, 60 ग्राम सफेद चंदन का पाउडर, 60 ग्राम दही, 60 ग्राम मखाने, आधा मीटर चित्राअंबर, 5 फल और देसी घी शिवलिंग पर चढ़ाएं
घर की सॉउथ ईस्ट की दिशा में कबाड़ या टॉयलेट नहीं होना चाहिए। सॉउथ की दिवारों पर पहाड़ों या उदासी से संबंधित चित्र भी न लगाएं
अगर चाहते हैं की आपका पार्टनर आपके प्यार में डूबा रहे तो श्रीराधाकृष्ण मंदिर में वैजयंती के फूलों की दो वरमालाएं श्रीराधाकृष्ण को अर्पित करें और प्रार्थना करें