इस गांव में रहते हैं राम जी, जानें यहां का महत्त्व

photo credit: social media
चैत्र नवरात्रि 2024 का कल आखिरी दिन है और इस दिन राम नवमी काफी धूम-धाम से मनाई जाएगी
जब से अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है तब से लोगों में भगवान राम को लेकर एक अलग ही आस्था जुड़ी है
जानकारी के अनुसार, अयोध्या में कल के दिन एक लाख लड्डुओं का भोग चढ़ाया जाएगा, ऐसे में यहां भक्तों की भीड़ भी काफी देखने को मिलेगी
पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा के सानाबांध का रामपाड़ा गांव बड़ा ही अनोखा गांव है. माना जाता है कि इस गांव में रहने वाले हर व्यक्ति का जुड़ाव भगवान राम से है
इस गांव में रहने वाले हर व्यक्ति का जुड़ाव भगवान राम से इस कदर जुड़ चुका है कि गांव का नाम ही रामपाड़ा रख दिया गया है
रामपाड़ा गांव के लोग केवल भगवान श्री राम को ही मानते हैं और पूजते हैं. यही नहीं यहां के लोगों ने उन्हें अपनी रोज की जिंदगी का भी हिस्सा बना रखा है
इस गांव में रहने वाले हर व्यक्ति के नाम में भगवान राम का नाम जुड़ा होता है, यहां पैदा हो रहे हर नवजात बच्चे के नाम में भी भगवान राम का नाम जरूर शामिल किया जाता है
दिलचस्प बात तो ये है कि गांव में किसी भी एक नाम को फिर से दोहराया नहीं जाता. ऐसा बताया जाता है कि ये परंपरा इस गांव में पिछले करीबन 250 से चली आ रही है
गांव के निवासी रामबदन मुखर्जी के पूर्वजों को एक दिन सपने में भगवान श्री राम ने उनका गांव में मंदिर बनाने को कहां और गांव का कुलदेवता मनाने का आदेश दिया था।