वोटिंग के ये नियम यकिनन नहीं जानते होंगे आप

photo credit: instagram
देशभर में लोकसभा चुनावों का शोर हो रहा है, ऐसे में कई लोगों को चुनावी प्रक्रिया और नियमों को जानने की काफी दिलचस्पी होती है.
लोकसभा चुनाव को लेकर जितनी दिलचस्पी लोगों को नेताओं के बारे में जानने की होती है, उतना ही वोटिंग नियमों के बारे में भी जानने की होती है.
लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लोकसभा चुनाव में क्या-क्या होता है और वोटिंग के दौरान किन नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
इस बात से सभी लोग वाकिफ होंगे कि वोटिंग से पहले बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर पर स्याही लगाई जाती है.
क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के दोनों हाथों की उंगलियों में चुनावी स्याही लगाई जाती है.
जो लोग अंधे होते हैं उनके साथ एक व्यक्ति को पोलिंग बूथ के अंदर जाने की इजाजत होती है. जिसके पहचान के लिए उस शख्स के हाथों में भी स्याही लगाई जाती हैं.
पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति एक बार ही किसी का सहायक बनकर वोट डालने में उसकी मदद कर सकता है.
पोलिंग बूथ में किसी अंधे व्यक्ति का सहायक बनकर घुसने वाले शख्स की दांईं उंगली देखी जाती है, अगर वो पहले से किसी के साथ अंदर जा चुका है तो उसे रोक लिया जाता है.