यूपी में यहां नहीं बिकेगी शराब, वोटिंग के दिन बंद रहेंगी दुकानें

(Photo Courtesy- Social Media)
देशभर में इस वक्त लोकसभा चुनाव जारी है।
19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को दूसरे चरण के तहत आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
26 अप्रैल को दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोट डाले जाएंगे।
इसको लेकर इन शहरों में आज शाम यानी 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शराब नहीं मिलेगी।
वोटिंग के चलते गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में शराब की बिक्री नहीं होगी।
निर्वाचन क्षेत्र में सभी अधिकृत शराब की दुकानें बुधवार शाम 6 बजे से शुक्रवार को मतदान समय समाप्त होने तक बंद रहेंगी।
वहीं, जो नियमों का उल्लंघन करते पाया जाएगा उसे दंड, जेल सहित कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।