हारे हुए मैच में फूंकी जान, फिर मार्कस स्टोइनिस ने बनाए ये रिकॉर्ड

(Photo Courtesy- Social Media)
IPL 2024 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया।
इस मैच में LSG को जीत हासिल हुई।
लखनऊ की टीम ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया।
इस मैच में लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस हीरो बनकर उभरे।
स्टोइनिस ने नाबाद 124 रन की पारी खेली।
इसी के साथ स्‍टोइनिस ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया।
स्‍टोइनिस आईपीएल इतिहास में लक्ष्‍य का सफल पीछा करते हुए सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने सीएसके के खिलाफ पॉल वल्थाटी की नाबाद 120 रन की पारी और वीरेंद्र सहवाग के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर को पीछे छोड़ दिया है।
यह लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। स्टोइनिस से पहले क्विंटन डी कॉक ने 2022 में KKR के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के आईपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा चेज रहा।