इन वजहों से नफरत में बदल जाता है आपका बेइंतहा प्यार

photo credit: social media
किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताना आसान काम नहीं होता लेकिन कुछ लोग इस मुश्किल काम को खूबसूरती से आसान बना लेते हैं और बेहतर जीवन जीते हैं.
आखिर कौन सी ऐसी वजहें हैं जो कपल्‍स के बीच एंजायटी पैदा करती हैं जो समय के साथ रिलेशनशिप को बर्बाद करने का काम करती हैं
देखा गया है कि अपने से अलग इंसान के प्रति दूसरा इंसान अधिक आकर्षित होता है. यह अंतर सोच और दुनिया देखने के नजरिये के मामले में भी देखने को मिलता है
यह जरूरी नहीं कि जिसकी सोच बिलकुल आपके जैसी हो आप उसी से प्यार करें. हो सकता है कि आपको कोई ऐसा पसंद आ जाए जो अपनी दुनिया मे रहता है
लोग कपल तो बन जाते हैं लेकिन कुछ सालों में उन्‍हें साथ रहना चैलेंजिंग लगने लगता है. ऐसे में अगर आप कुछ बातों को ध्‍यान में रखते हैं तो आपके बीच की अंडरस्टैंडिंग बनी रहती है
आइए जानते हैं आपके रिश्ते के बीच कब खटास आने लगती हैं और एक दूसरे से नफरत करने लगते हैं
अगर आप दोनों अपने फ्यूचर को लेकर दो अलग सोच रखते हैं और दोनों की राहें अलग लग रही हैं तो यह आपके रिश्‍ते के लिए परेशानी बन सकती है और झगड़े होते रहेंगे
अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी भी सीरियस इश्यू पर चर्चा के बीच में ही फालतू बात कहते हुए उठकर चल देते हैं तो यह आपके रिश्‍ते के लिए मुसीबत बन सकती है
अगर आपके बीच आसानी से कोई तीसरा आ जाता है और आप एक दूसरे की बजाय तीसरे की बात पर विश्‍वास कर लेते हैं तो समझिए कि आपका रिश्‍ता खतरे में है
अगर आप पार्टनर की पर्सनल स्‍पेस में दखल दे रहे हैं या दोस्‍तों, परिवार, रिश्तेदारों के बीच जाने से रोक टोक करते हैं तो यह भी आपके रिश्‍ते पर नेगेटिव असर छोड़ सकता है
अगर आप या आपका पार्टनर परिवार और समाज के दबाव में तुरंत आ जाते हैं तो यह आपके बीच एंजायटी बढ़ाने का काम कर सकता है.